क्राइमझारखंड

धनबाद में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

धनबाद: ब्रांडेड कंपनी में नौकरी (Job) दिलाने के नाम पर आदिवासी युवकों से ठगी (Cheat) की गई।

ठगी के शिकार हुए युवक काफी संख्या में SSP Office पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत (Written Complaint) की। बताया कि सरायढेला थाना क्षेत्र के वनस्थली कॉलोनी निवासी महेश कुमार गुप्ता ने नौकरी देने के नाम पर उनसे पैसों की ठगी की।

गलेंज नामक कंपनी में नौकरी देने के नाम पर 20 हजार रुपए लिए

शिकायत में बताया कि प्रशिक्षण (Training) देने और गलेंज नामक कंपनी में नौकरी (Job) देने के नाम पर उनसे 20- 20 हजार रुपए लिए गए।

बाद में काम के नाम पर नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) करायी जाने लगी। सभी लड़के बरवाअड्डा और राजगंज के हैं। फोन के माध्यम से सभी लड़कों से संपर्क किया गया था। फोन पर ही डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) के लिए बुलाया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker