झारखंड

गुमला में यहां सड़क पर चलते-चलते जलने लगी कार

गुमला : शनिवार को दिन में जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बाबा धाम के समीप एक कार के पेड़ से टकराने से कार में एकाएक आग (Fire) लग गई।

इससे कार में सवार रांची स्थित रिम्स के चिकित्सक डा. प्रभाकर और बोकारो के डा. सुशांत कुमार, चांडिल निवासी डा. नित्या शंकर रांची से नेतरहाट घूमने के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान तेज बारिश के कारण बाबा धाम (Baba dham) के समीप कार सड़क पर स्केट करने के बाद पेड़ से जा टकराई। इससे कार में आग लग गई और वह धूं-धूं कर जलने लगी। कार सवार सभी डाक्टर किसी तरह कार से बाहर आए। कार में रखा सामान जलकर राख हो गया।

कार सवार बाहर नहीं निकलते तो घट सकती थी बड़ी घटना

प्रत्यक्षदर्शियों (Eyewitnesses) ने बताया कि अगर समय रहते सभी कार सवार डाक्टर बाहर नहीं निकलते तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी।

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने मौके पर पहुंचकर सभी कार सवार डाक्टरों से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सभी को हल्की-फुल्की चोट लगने के कारण उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) साथ लेकर चले गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker