झारखंड

पशु तस्करों पर शिकंजा कस रही हजारीबाग पुलिस

हजारीबाग : शुक्रवार की मध्य रात्रि में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी (Smuggling) के लिए ले जाए जा रहे 33 मवेशियों के साथ वाहन को जब्त कर लिया है।

पुलिस द्वारा ओरिया स्थित बाईपास के नजदीक वाहन को रोक कर जांच की गई तो पाया गया कि एक वाहन में इन सभी मवेशियों को क्रुरतापूर्वक कंटेनर (Ruthlessly container) में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने NH2 और 33 पर विशेष गश्त शुरू कर दी

इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश जिला मुरादाबाद थाना जलालपुर के निवासी वाहन चालक मो. फरजान (पिता मो. अरकान जलील) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थाना प्रभारी बजरंग महतो ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हजारीबाग पुलिस पशु तस्करी (Animal trafficking) को लेकर पूरी तरह से चौकन्ना है। बड़े पैमाने हो रहे पशुओं की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने NH2 और 33 पर विशेष गश्त शुरू कर दी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker