SSB और CIP रांची के बीच हुआ MOU

News Alert
1 Min Read

रांची: सशस्त्र सीमा बल (SSB) और केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (CIP) के बीच शनिवार को एक MoU हुआ।

बताया गया कि MOU का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक जरूरतों को समझना है। साथ ही मनोसामाजिक सहायता सेवाएं प्रदान करना है।

इस अवसर पर मनोचिकित्सा के निदेशक मौजूद थे

इसके अलावा उचित मानसिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप (mental health intervention) के माध्यम से SSB कर्मियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

इस अवसर पर मनोचिकित्सा के निदेशक एवं प्रोफेसर डॉ. बासुदेव दास, डॉ. अविनाश शर्मा, डॉ. दीपंजन भट्टाचार्जी, डॉ. के प्रसाद, हरिओम पचोरी ने CIP, SSB से वैभव सिंह परिहार (सेकेंड-इन-कमांड) और डॉ. बृजेश (सेकेंड-इन-कमांड) का मौजूद थे।

Share This Article