भाजपा के विरोध मार्च में शामिल होंगे बाबूलाल मरांडी

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दूबे (Balram Dubey) ने गुरूवार को बताया कि 29 अप्रैल को पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र में बिजली, पानी सहित तमाम भयावह समस्याओं के समाधान में सरकार की विफलता को पार्टी विरोध मार्च निकालेगी।

इसमें राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर अटल चौक से महात्मा गांधी चौक तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। कार्यक्रम के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र के घर में संपर्क अभियान जारी है।

मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे विधायक सूबे के मंत्री होने के बावजूद उदासीन बने हुए हैं।

Share This Article