राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी जांच के लिए RIMS पहुंची

News Alert
0 Min Read
#image_title

रांची: राज्यपाल Ramesh Bais की पत्नी गुरुवार को RIMS के कार्डियोलॉजी विभाग पहुंची।

लगभग 20 से 25 मिनट तक अस्पताल में रुकने के बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो गईं।

RIMS PRO के अनुसार राज्यपाल की पत्नी नियमित जांच के लिए आईं थीं। उनका नियमित जांच कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार (Dr. Prakash Kumar) ने किया।

Share This Article