झारखंड

झारखंड के 5400 मनरेगा कर्मियों का बढ़ा मानदेय

रांची: झारखंड के जिलों, प्रखंडों में कार्यरत 5400 मनरेगा कर्मियों (MGNREGA Workers) के मानदेय में बढ़ोतरी कर दी गयी है।

मंत्रिपरिषद के फैसले के बाद इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) ने संकल्प जारी कर दिया है।

जारी संकल्प के अनुसार ग्राम रोजगार सेवकों में पांच साल तक के अनुभव वाले के मानदेय में 7500 रुपये मासिक में 3500 रुपये, पांच से 10 साल तक के अनुभव वाले के मानदेय 8500 रुपये में 2500 रुपये तक की वृद्धि की गयी। यह सीमा दस साल से अधिक अनुभव वाले के लिए भी रखी गयी है।

दो ही तरह के मानदेय अनुभव के आधार पर मनरेगा कर्मियों वेतन

रोजगार सेवकों (Employment Servants) को दो ही तरह के मानदेय अनुभव के आधार पर 11 हजार और 12 हजार रुपये Monthly रखा गया है।

लेखा सहायक व Computer सहायक के मानदेय में भी चार हजार से अधिक की वृद्धि की गयी। कनीय अभियंताओं में भी 1500 रुपये के आसपास व सहायक अभियंताओं में 2800 रुपये तक बढ़ोतरी की गयी है। BPO के पद में भी 3500 रुपये के आसपास बढ़ोतरी की गयी है।

इस संविदा राशि में नियत क्षेत्र भ्रमण भत्ता एवं Mobile Recharge भत्ता भी शामिल किया गया है।

सभी क्षेत्रीय MGNREGA Workers के मासिक मानदेय का व्यय मनरेगा अंतर्गत केंद्रांश के रूप में मिले 6% प्रशासनिक मद से किया जायेगा।

मनरेगा अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर पर संविदा के आधार पर कार्यरत पदाधिकारियों, कर्मियों के मानदेय में संशोधन से संबंधित पूर्व में निर्गत सभी आदेश, संकल्प को संशोधित किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker