रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नामकुम अंचल के पूर्व अंचल उप निरीक्षक रवींद्र प्रसाद के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एसीबी के डीजी डीजीपी नीरज सिन्हा के पास रवींद्र प्रसाद के खिलाफ सरकारी जमीन की गलत बंदोबस्ती करने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कराया गया था। इसको लेकर एसीबी ने प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एसीबी की ओर से डोरंडा थाने के अवर निरीक्षक बीकू रजक को जांच अधिकारी बनाया गया है। बीकू रजक ने शिकायत कर्ता से मामले से संबंधित पूछताछ शुरू की है।
रवींद्र प्रसाद की अनियमितताओं की लंबी फेहरिस्त को देखते हुए उन्हें सोनाहातू अंचल में पदस्थापित किया गया है।
जमीन की गलत जमाबंदी करने की बातों का उल्लेख है
नामकुम अंचल में रहते हुए उन्हें तुपुदाना हल्का के हटिया, तुपुदाना, बालसिरिंग और हेसाग मौजा के जमीन की लगान रसीद काटने से लेकर अन्य जिम्मेवारियां दी गयी थीं।
10 वर्षों से अधिक समय तक इन्होंने इसी मौजा की जमीन की गलत जमाबंदी भी की। इसके प्रमाण जांच रिपोर्ट में भी प्रमाणित हुए हैं।
जांच रिपोर्ट में गैर मजरुआ खास, गैर मजरुआ आम, नदी-नाले तक की जमीन की गलत जमाबंदी करने की बातों का उल्लेख है।
इसके अलावा इनके द्वारा चुटिया में बहुमंजिली इमारत बनाने, रातू के दलादिली चौक पर लकड़ी, सनमाइका की बड़ी दुकान चलाने का भी आरोप लगा था।