Homeझारखंडमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीलर के खिलाफ रांची DC को दिया कार्रवाई...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डीलर के खिलाफ रांची DC को दिया कार्रवाई का आदेश

Published on

spot_img

रांची: ट्विटर पर जनता की समस्याएं सुलझाने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) हमेशा आगे रहते हैं।

गुरुवार को रातू के एक राशन गोदाम के डीलर का राशन की ब्लैक मार्केटिंग की बात कहने का वीडियो वायरल होने पर उन्होंने ट्वीट कर रांची डीसी को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के डीसी से पूछा है कि क्या कारण है कि दो साल पहले मामला संज्ञान में आने के बाद भी जिले के एक गरीब परिवार को अभी तक जरूरी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है?

इसी तरह राजधानी के एक राशन डीलर का आज इनता मन बढ़ गया है कि वह लाभुक को धमकी भरे शब्दों में कह रहा है कि मुख्यमंत्री के सामने वह राशन की ब्लैक मार्केटिंग करेगा।

मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री ने रांची डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है

दो साल पहले घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत गोहला पंचायत निवासी सोनिया धीवर को राशन, मास्क उपलब्ध कराया गया है।

मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन द्वारा जल्द ही आवश्यक सभी सरकारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है लेकिन उक्त गरीब परिवार को आज तक लाभ नहीं मिला।

गुरुवार को मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि मामले को लेकर दो साल बीतने को है। अभी तक यह गरीब परिवार मूलभूत सरकारी योजनाओं से वंचित है न राशन कार्ड है और न ही आधार कार्ड बना है।

आश्वासन के अलावा इनको आज तक कुछ भी नहीं मिला है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में पूर्वी सिहंभूम के डीसी से जवाब मांगा है।

इसी तरह सीएम ने रांची डीसी को एक राशन कार्ड डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। वायरल वीडियो में राजधानी रांची के रातू गोदाम के पास एक राशन डीलर अशोक सिंह बताया जा रहा है।

लाभुक को राशन न देकर ब्लैक में राशन देने की बात खुलेआम कह रहा है। राशन डीलर तो यहां तक कह रहा है कि हिम्मत है तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुला लीजिए, उनके सामने भी हम ब्लैक करेंगे। मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री ने रांची डीसी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

spot_img

Latest articles

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...

प्रेम प्रसंग में बाधा बने मां-बाप तो, सनकी आशिक ने कर दी हत्या ; दो बहनें घायल

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव...

खबरें और भी हैं...

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...