पूजा सिंघल के एक और करीबी के ठिकाने पर ED की छापेमारी, CA सुमन कुमार सिंह की पुलिस रिमांड बढ़ी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड की निलंबित IAS पूजा सिंघल (Suspended IAS Pooja Singhal) के एक और करीबी के ठिकाने पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की टीम ने छापेमारी की।

ईडी ने आज रांची के कांके रोड स्थित एक बिल्डर के सरावगी भवन (Sarawgi Bhawan) में छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि इसके जरिए पल्स अस्पताल (Pulse Hospital) की जमीन खरीदी गई है।

CA सुमन कुमार सिंह की पुलिस रिमांड बढ़ी

दूसरी ओर, ईडी ने पूजा के चार्टर्ड (CA) अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह की पुलिस रिमांड बढ़ाने की भी मांग करते हुए ED के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आज पेश किया। अदालत ने सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि चार दिन और बढा दी है।

ईडी ने अदालत को बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) 2002 की धारा 17 के तहत मामले में छानबीन की जा रही है।

छानबीन के क्रम में एक बिल्डर के ठिकाने को खंगाला जा रहा है। इसी बिल्डर के माध्यम से पल्स अस्पताल की जमीन खरीदी गयी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

छापेमारी में तलाशी के दौरान कई कागजात और दस्तावेज बरामद की हुए है, जिसकी सुमन के साथ जांच और पुष्टि की जानी है।

Share This Article