बसंत सोरेन से जुड़े खनन मामले पर निर्वाचन आयोग 29 को करेगा सुनवाई

News Alert
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री (CM) के भाई और विधायक से जुड़े खनन मामले पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) में 29 अगस्त को सुनवाई करेगा।

इससे पहले इसी मामले से जुड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को लेकर 18 अगस्त को सुनवाई पूरी हो चुकी है।

फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। किसी भी दिन निर्वाचन आयोग फैसला राज्यपाल (Governor) को भेज सकता है।

CM Soren के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर 12 अगस्त को सुनवाई

इस फैसले के आधार पर राज्यपाल आगे कार्रवाई कर सकते हैं। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने CM Soren के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका (Petition) पर 12 अगस्त को सुनवाई की थी।

निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से CM हेमंत सोरेन के अधिवक्ता से लिखित सबमिशन मांगा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

वरीय अधिवक्ता मिनाक्षी अरोड़ा (Senior Advocate Meenakshi Arora) ने निर्वाचन आयोग के समक्ष दो घंटे तक अपने मुवक्किल और CM हेमंत सोरेन की तरफ से बहस की थी।

Share This Article