रांची: भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रदेश प्रभारी दुष्यंता दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो भी उपस्थित थे।
मौके पर दास ने कहा कि झारखण्ड की हेमन्त सरकार पूरी तरह से ओबीसी विरोधी है।
54 प्रतिशत के ओबीसी समाज को धोखे में रख कर पंचायत चुनाव में ओबीसी समाज को आरक्षण दिए बगैर चुनाव कराना ओबीसी समाज के आंखों में धूल झोंकने के बराबर है।
आने वाले दिनों में जनता हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी
उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार ओबीसी समाज को राजनीतिक पंगु बनाना चाहती है। झारखण्ड के 54 प्रतिशत आबादी वाले राज्य में ओबीसी बहुल राज्य में राज्य पंचायत चुनाव के आरक्षण में नही देने से ओबीसी समाज के दिलों में हेमन्त सरकार के खिलाफ आग लगी हुई है।
आने वाले दिनों में जनता हेमन्त सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी।