रांची: आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन के महत्व के रूप में 12 मई को (CIP) रांची में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता निदेशक प्रोफेसर डॉ बासुदेव दास, मुख्य अतिथि मनोनीत कछल, सम्मानित अतिथि अनुगढ़ी टिर्की और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अविनाश शर्मा ने की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया
सभी सम्मानित अतिथियों ने (”A Voice to Lead – Investing in Nursing Respect Right to Secure Global Health”) विषय पर अपनी अपनी बात रखी और साथ ही साथ इस विषय से संबंधित कुछ तथ्य भी प्रदर्शित किया गया।
संस्थान मे नर्सेज सप्ताह के अवसर पर रंगोली, पोस्टर और विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अस्पताल के विभिन्न वार्डों के नर्सिंग स्टाफ द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।