रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रेलवे के द्वारा बंद किए गए रास्तों के समीप रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को बुधवार को पत्र लिखा है।
मुख्य सचिव को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि ग्रामीण अपनी खेती बारी, स्कूल कॉलेज, रोजी रोजगार, अस्पताल व अन्य जरूरी कार्यों के लिए विगत 50-60 वर्षों से रेलवे लाइन का उपयोग करते आ रहे थे लेकिन सुरक्षा का हवाला देते हुए रेलवे ने इन सभी रास्तों को बंद कर दिया है
इससे ग्रामीणों को पांच से 10 किलोमीटर का अनावश्यक चक्कर लगाना पड़ रहा है। यहां रेलवे ओवरब्रिज/ अंडरब्रिज का निर्माण हो। इसके लिए रेलवे ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भी लिखा है।
सांसद ने रांची लोहरदगा रेल खंड पर भागलपुर जोहार नगर के समीप, रांची लोहरदगा रेल खंड पर ही नगड़ी टोली के समीप और चांडिल मुरी रेलखंड पर गोंडाविहार के समीप रेलवे ओवरब्रिज/अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए राज्य सरकार से पहल करने का आग्रह किया है ताकि स्थानीय ग्रामीणों को इस समस्या से समाधान मिल सके।