रांची: रांची पुलिस लाइन में ग्रामीण (SP) नौशाद आलम (Rural SP Naushad Alam) ने गुरुवार को पंचायत चुनाव के ड्यूटी में लगे जवानों का ब्रीफिंग की।
ब्रीफिंग के दौरान (SP) ने प्रतिनियुक्ति पुलिसकर्मियों और जवानों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान ग्रामीण एसपी ने सुखा राशन वितरण का भी शुभारंभ किया
पंचायत चुनाव में भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, इसमें डीएसपी, रांची जिला, जैप, टीटीएस जमशेदपुर के अलावे होमगार्ड और चौकीदार को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।
पेट्रोलिंग पार्टी को मोराबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम से 13 मई को सुबह डिस्पैच सेंटर से उनके संबंधित बूथ पर रवाना किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण एसपी ने सुखा राशन वितरण का भी शुभारंभ किया।
इस दौरान सत्तू, चूड़ा गुड,ओआरएस के पैकेट, प्याज ,नमक, पानी बोतल , ग्लूकोन डी सहित अन्य सामान का वितरण किया गया।
एसपी ने सभी उपस्थित पुलिस कर्मी को आने वाले पंचायत चुनाव के लिए ब्रिफिंग किया, तथा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कई निर्देश भी दिए।