रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) मामले में लगातार जांच कर रही है।
इसी क्रम में बुधवार को साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से ईडी की टीम तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। साहिबगंज डीएमओ एयरपोर्ट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। डीएमओ से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 मई को ईडी ने समन जारी कर विभूति कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था। तब बेटी की शादी का हवाला देकर वह एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुये थे।
ईडी ने बीते दिन दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार साह से पूछताछ की थी।
डीएमओ ने अपने बयान में पंकज मिश्रा की भूमिका बतायी
दोनों डीएमओ ने पूछताछ में बताया था कि संताल में अवैध खनन के कारोबार पर पंकज मिश्रा का पूर्ण नियंत्रण है। पंकज ने अपने और रिश्तेदारों के नाम पर साहिबगंज में खनन पट्टा लिया है।
दोनों डीएमओ ने अपने बयान में पंकज मिश्रा की भूमिका बतायी थी। जांच में यह बात सामने आयी है कि साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार भारी रकम पूजा सिंघल तक पहुंचाते थे। साथ ही पंकज मिश्रा सहित कई अन्य को उन्होंने खनन पट्टा दिया है।