रांची: अरगोड़ा थाना पुलिस ने एटीएम (ATM) से 1.81 करोड़ की चोरी मामले में मुख्य आरोपित सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार (Arreste) किया है।
मुख्य आरोपितों में अमित कुमार मांझी (Amit Kumar Manjhi) और सुभाष चेल उर्फ शान्तनु शामिल है। दोनों चुटिया के रहने वाले है। इनके पास से चुराये गये 64 लाख 24 हजार 500 रुपये बरामद किया गया है।
ATM में पैसा डालने का काम करता था
City SP अंशुमान कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि CMS कंपनी जिसका ऑफिस ओल्ड एजी कॉलोनी थाना अरगोड़ा है।
कंपनी की ओर से विभिन्न बैंकों के ATM में पैसा डालने का काम किया जाता है। कंपनी की ओर से 17 जुलाई को अपने कर्मचारी अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल के खिलाफ ATM में डालने के लिए प्राप्त रुपये में से एक करोड़ 81 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में रीजनल ऑपरेशन मैनेजर इंद्रनील सेन ने अरगोड़ा थाना में FIR दर्ज कराई थी।
ATM से चुराए गये पैसा बरामत हुआ
SP ने बताया कि अनुंसधान के क्रम में पूर्व में ही दो आरोपितों अतुल शर्मा और सनोज ठाकुर (Atul Sharma-Sanoj Thakur) को गिरफ्तार किया था।
इनके पास से ATM से चुराए गये पांच लाख रुपये और सट्टा में लगाए गया 1.55 लाख रुपये बरामद किये गये थे।
Team ने अनुंसधान के क्रम में मुख्य आरोपित सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arreste) किया।
अमित के पास से Police ने 26 लाख रुपये और सुभाष के पास से 38 लाख 24 हजार 500 रुपये बरामद किये।
दोनों आरोपितों ने घर में ही पैसा छिपाया था। दोनों को चुटिया स्थित घर से गिरफ्तार (Arreste) किया गया।