दुमका: राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते से 2388 वादों का समझौता करते हुए 6,49,31,251 रूपये की वसूली हुई।
लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रधान जज अनिल कुमार मिश्र के मागदर्शन पर शनिवार को प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में आयोजित हुई।
प्राधिकार सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि कुल गठित सात बेंचों में 2388 वादों का निपटारा करते हुए 6,49,31,251 रूपये की वसूली हुई।
बताया कि फैमली जज संजय कुमार सिंह, सब जज, टू ऋत्विका सिंह, अधिवक्ता नीरज कुमार दीक्षित के बेंच एक में 10 वादों का आपसी सुलह-समझौता से वादों का निपटारा हुआ।
डीजे वन रमेश चंद्र, जेएम वन शैलेंद्र कुमार नापित एवं अधिवक्ता नीलकंठ झा के बेंच में 75 वादों का निपटारा करते हुए 5,23,89,278 रूपये का वसूली हुई।
बेबी कुमारी के बेंच छह में उपस्थित रहे।
सीजेएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, जेएम वन सार्थक शर्मा एवं अधिवक्ता राकेश चंद्र लाल मरांडी के बेंच तीन में 354 वादों का निष्पादन करते हुए 1,84,450 रूपये की वसूली हुई।
एसीजेएम एसपी ठाकुर, सब जज, फोर उत्तम सागर एवं अधिवक्ता धर्मवीर सिन्हा के बेंच चार में 69 वादों का निपटारा करते हुए 16,53,698 रूपये का समझौता हुआ।
जेएम वन विजय कुमार यादव, जेएम वन परिधि शर्मा एवं अधिवक्ता सिकंदर मंडल के बेंच पांच में 1880 वादों में आपसी समझौता करते हुए 1,07,03,825 रूपये का समझौता हुआ।
एसडीजेएम जितेंद्र राम, कार्यपालक पदाधिकारी रीना कुजूर एवं अधिवक्ता बेबी कुमारी के बेंच छह में उपस्थित रहे।