झारखंड

रामगढ़ में पानी और बिजली की समस्या के खिलाफ भाजपा करेगी आंदोलन

इस मुद्दे को लेकर भाजपा एक बार फिर मुखर होकर आंदोलन करेगी

रामगढ़: झारखंड सरकार की जनविरोधी नीति और भ्रष्टाचार की वजह से जनता त्रस्त है। लोगों को पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है।

इस मुद्दे को लेकर भाजपा एक बार फिर मुखर होकर आंदोलन करेगी। इस बात का ऐलान बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया है।

उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे रामगढ़ शहर के थाना चौक पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता एकत्रित होकर झारखंड सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।

कार्यकर्ता बिजली विभाग के कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे

प्रवीण मेहता ने कहा कि झारखंड राज्य में फैले अव्यवस्था, भय और भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जोरदार आंदोलन की तैयारी में है। इसकी शुरुआत रामगढ़ जिले से होगी।

झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार सहित पानी और बिजली की फैली अव्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा।

इस प्रदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी सह कोडरमा विधायक नीरज यादव भी शामिल होंगी। उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता बिजली विभाग के कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker