खूंटी: उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में द्वितीय चरण के तहत कर्रा तोरपा और रनिया प्रखंड में मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान (Vote) पदाधिकारी को मंगलवार को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया अपनाते हुए बूथों के साथ संबद्ध किया गया।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया।
तोरपा प्रखण्ड में 186 मतदान केंद्र और कुल 205 पार्टियां हैं
इन पार्टियों में शामिल मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। द्वितीय चरण अंतर्गत रनिया प्रखण्ड में 79 मतदान केंद्र और कुल 87 पोलिंग पार्टियां प्रखण्ड के लिए हैं, जबकि 10 प्रतिशत रिजर्व है।
तोरपा प्रखण्ड में 186 मतदान केंद्र और कुल 205 पार्टियां हैं। कर्रा प्रखण्ड में 220 मतदान केंद्र और कुल पार्टियां 242(रिजर्व के साथ) हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त, अन्य मतदानकर्मियों, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों तथ अन्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक, स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया।