धनबाद में परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रही शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म

0
29
Advertisement

धनबाद: ज़िले के महुआडांड़ थाना (Mahuadand Police Station) क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का मामला प्रकाश में आया है।

मामला गुरुवार का बताया जा रहा है, जब महिला के साथ उसके पति और एक अन्य दंपती शादी समारोह से वापस अपने गांव लौट रहे थे।

इस दौरान गोयरा गांव से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर ही गांव के ही कुछ लड़कों द्वारा उनका रास्ता रोक लिया गया और सभी को पकड़ने की कोशिश की जाने लगी।

इस दौरान एक महिला और दो पुरुष वहां से किसी तरह भाग निकले परंतु एक महिला उनके हाथ लग गई, जिसे लड़कों ने गांव के एक अर्धनिर्मित आवास में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

मामले को लेकर महिला ने महुआडांड़ थाना में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद मामला प्रकाश में आया।