हजारीबाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण अंतर्गत चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुसा एवं पदमा प्रखण्ड में 14 मई को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां बिनोवा भावे विश्वविद्यालय एवं संत कोलंबस कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से रवाना हो गईं।
सभी पोलिंग पार्टिंयों को उनके मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। सभी पोलिंग पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए
इस मौके उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा ब्रीफिंग में सभी पोलिंग पार्टियों को ससमय मतदान प्रारंभ कराने, मतदान की प्रक्रिया त्रुटिरहित संपन्न कराने, निरंतर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहने, मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी रखने समेत अन्य निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी व अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।