<p style="text-align: justify;"><strong>धनबाद:</strong> जिले में तेज रफ्तार हाईवा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एमओसीपी के समीप एक <a title="गिरिडीह में हुए दो सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल" href="http://newsaroma.com/jharkhand-story-one-killed-seven-injured-in-two-road-accidents-in-giridih/"><strong>कोयला</strong> </a>लदे तेज रफ्तार हाईवा (ओअर 23सी 8123) ने एक बाइक सवार (जेएच 10 बीआई 6352) को अपनी चपेट में लिया।</p> <p style="text-align: justify;">इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चांदकुइयां न्यू कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी लखीराम (58) के रूप में कई गई है।</p> <p style="text-align: justify;">स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयला लदा तेज रफ्तार हाईवा ने सामने से आ रहे बाइक सवार को अचानक अपने चपेट में ले लिया और रौंदते हुए आगे बढ़ गया।</p> <h4>फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है</h4> <p style="text-align: justify;">हाइवा के वजन से मृतक का सिर और हेलमेट बुरी तरह कुचल गया। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।</p> <p style="text-align: justify;">घटना के बाद मौके पर लोगों को भीड़ जमा होता देख हाईवा चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तीसरा थाना पुलिस को दी।</p> <p style="text-align: justify;">वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए। जिससे कुछ समय के लिए सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।</p> <p style="text-align: justify;">सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव और हाईवा को कब्जे में ले लिया है। साथ ही लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।</p>