पंचायत चुनाव 2022 : हजारीबाग में 68.29 प्रतिशत मतदान

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले चरण में शनिवार हजारीबाग (Hazaribagh) में शांतिपूर्ण तरीके से 68.29 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान पदमा में 67.95 प्रतिशत, चलकुशा में 70.67 प्रतिशत,बरही में 71.00 प्रतिशत, चौपारण में 65.6 प्रतिशत, बरकट्ठा में 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान प्रशासन की अहम भूमिका देखी गई।

सभी बूथों का जायजा डीसी एसपी करते रहे

लोग सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। कड़ी धूप की बगैर परवाह किए लोग मत का उपयोग किया।

सभी बूथों का जायजा डीसी एसपी करते रहे। लोग मतदान कर गांव की सरकार बनाने का निर्माण लिया है। पहले चरण का रिजल्ट 17 मई को होगा।

Share This Article