रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण का मतदान शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
जिले के चार प्रखंडों बुंडू, सोनहातू, राहे और तमाड़ में कुल 70.46 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार के मुकाबले इस बार कम वोटिंग हुई।
2015 के पंचायत चुनाव में 72.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार बुंडू में सबसे अधिक 72.63 प्रतिशत मतदान हुआ।
11 ससमय सामग्री कोषांग में भिजवाने का निर्देश दिया गया
सोनाहातू में 70.98 प्रतिशत, राहे में 68.54 प्रतिशत और तमाड़ में 69. 68 प्रतिशत वोट पड़े। पहले चरण में चार प्रखंडों की 57 पंचायतों में 648 मतदान केंद्र बनाये गये थे।
दूसरी ओर, उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने शनिवार को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
डीडीसी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अगले मतदान के लिए आवश्यक तैयारी करने का दिशा निर्देश दिया।
दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के सभी निर्वाची पदाधिकारियों को डीडीसी प्रपत्र-9 और परिशिष्ट 11 ससमय सामग्री कोषांग में भिजवाने का निर्देश दिया गया।