झारखंड

पंचायत चुनाव : रांची में तीसरे चरण में 289 ने किया नामांकन

तीसरे चरण के लिये नामनिर्देशन की अंतिम तारीख 02 मई है

रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Election) के तीसरे चरण में 289 अभ्यर्थियों ने गुरुवार को

नामांकन दाखिल किया । रांची जिले में तीसरे चरण के लिए विभिन्न प्रखंडों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।

तीसरे चरण के लिए ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम, और सिल्ली प्रखंड में विभिन्न पदों के लिये अभ्यर्थी पर्चा दाखिल कर रहे हैं।

जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दो मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।

तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन रांची जिला में विभिन्न प्रखंडों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की कुल संख्या 289 रही।

अभ्यर्थी छह एवं सात मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे

ओरमांझी में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 43, मुखिया के लिए 21 पंचायत समिति सदस्य के लिए 21,

अनगड़ा में मुखिया के लिए 22 , ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 59 पंचायत समिति सदस्य के लिए 15 अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

नामकुम में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 44 जबकि मुखिया के लिए 14 और पंचायत समिति सदस्य के लिए आठ, सिल्ली में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 20, मुखिया के लिए पांच, पंचायत समिति सदस्य के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।

ज़िला परिषद सदस्य के लिये ओरमांझी में सात, अनगड़ा में एक, नामकुम में दो और सिल्ली में 00 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा।

तीसरे चरण के लिये नामनिर्देशन की अंतिम तारीख 02 मई है। नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी चार-पांच मई को की जाएगी। अभ्यर्थी छह एवं सात मई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker