झारखंड

पंचायत चुनाव : हजारीबाग में पहले चरण की मतगणना जारी

पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना मंगलवार को हुई

हजारीबाग: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पहले चरण की मतगणना मंगलवार को हुई। इसमें चौपारण, बरही, पदमा, चलकुशा एवं बरकट्ठा के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया पद एवं ग्राम पंचायत के सदस्य पद की काउंटिंग हुई।

चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा तथा पदमा के लिए 20-20 टेबल निर्धारित किए गए थे।

नैंसी सहाय ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना बुधवार तक हो सकती है

चौपारण के 324 मतदान केंद्रों में 17 चक्र, बरही के 263 मतदान केंद्रों की गिनती 14 चक्र, बरकट्ठा प्रखंड के 244 मतदान केंद्रों की गिनती 13 चक्र में, चलकुशा के 104 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती छह चक्र में एवं पदमा प्रखंड के 113 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती छह चक्र में संपन्न होनी है।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना बुधवार तक हो सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker