झारखंड

RANCHI : दुल्हन के शादी से इनकार करने के मामले में अब लड़के के पिता ने लड़की को विदा कराने की लगाई गुहार, SSP को दिया आवेदन

दिलीप ने यह भी कहा कि मारपीट देखकर उनके बेटे ने अपनी होने वाली पत्नी की मांग में सिंदूर इसलिए डाल दिया

रांची: दो दिन पहले ही मैकी रोड में राजकमल धर्मशाला में शादी (Wedding) समारोह में हुए विवाद का मामला दूल्हा पक्ष SSP के पास लेकर चला गया है।

दूल्हे के पिता दिलीप राम ने SSP को आवेदन देकर लड़की पक्ष पर बारात पार्टी में बंधक बनाकर मारपीट करने, जेवरात लूटने और बारात (Barat) में आई महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

मांग में डाल दिया था सिंदूर

दिलीप ने यह भी कहा कि मारपीट देखकर उनके बेटे ने अपनी होने वाली पत्नी की मांग में सिंदूर इसलिए डाल दिया, क्योंकि उसने सोचा कि इससे विवाद शांत हो जाए।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूल्हे के पिता ने अपनी पुत्रवधू को विदा कराने की गुहार लगाई है।

मालूम हो कि शुक्रवार की रात दहेज स्वरूप 5 लाख के लिएिववाद के बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद लड़की पक्ष की ओर से कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

दुल्हन की मां ने गहने व पैसे हड़पने का लगाया आरोप

दुल्हन की मां कौशल्या देवी ने बताया कि कांटाटोली स्थित गौस नगर निवासी दिलीप वर्मा के बेटे विकास वर्मा से उनकी बेटी की शादी तय हुई थी।

दूल्हे के पिता ने 2.50 लाख नकद, सोने की चेन, अंगूठी और एक स्कूटी समेत अन्य सामान को पहले ही ले लिए थे।

शुक्रवार को बारात पहुंचने के बाद जयमाला से पहले ही दूल्हे के पिता दिलीप वर्मा ने 5 लाख रुपए दहेज मांगना शुरू कर दिया।

असमर्थता जताने पर दिलीप वर्मा ने बारातियों के साथ मंडप में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जयमाला स्टेज तोड़ दिया।

बता दें कि जयमाला के समय युवक के पिता ने लड़कीवालों से स्टेज पर चढ़कर अचानक पांच लाख रुपए की मांग कर दी थी।

इसके बाद लड़की ने दहेजलोभियों के घर शादी करने से इनकार कर दिया था और देखते हुए ही देखते मामला विवाद में बदल गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker