खूंटी PLFI कमांडर सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को तपकारा थाना क्षेत्र के जिलिंग बुरू जंगल में छापेमारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े और उसके दो सहयोगियों मार्टिन डहंगा और जोसेफ डहंगा को गिरफ्तार कर लिया।

उनके पास से 12 बोर की लोडेड दोनाली बंदूक, एक लोडेड देसी राइफल और PLFI की चंदे की रसीद बरामद की गयी है।

मार्टिन डहंगा जोसेफ डंगहा जिलिंगगुरू स्कूल टोली तपकारा के रहने वाले हैं

इस संबंध में एसपी ने बुधवार शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की तपकारा थाना क्षेत्र के जिलिंगबुरू जंगल में PLFI के उग्रवादी भ्रमणशील है।

एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर जंगल में छापामारी कर तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मार्टिन डहंगा जोसेफ डंगहा जिलिंगगुरू स्कूल टोली तपकारा के रहने वाले हैं।

छापामारी टीम में तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा, सहायक समादेष्टा राजेंद्र भंडारी, तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, तपकारा के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तोरपा थाना प्रभारी निशांत केरकेट्आ, रनिया थाना प्रभारी पंकज कुमार, तपकारा थाना के एसआई दिवाकर कुमार सिंह और रामजी यादव के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article