गिरिडीह में एक ही परिवार की दो लड़कियों को भाग ले गए युवक, थाने में शिकायत

0
22
Advertisement

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना (Bengabad Police Station) क्षेत्र के चपुवाडीह पंचायत स्थित दुन्दो गांव से दो नाबालिग लड़कियां लापता हैं। दोनों चचेरी बहने हैं। दोनों बुधवार की अहले सुबह से ही घर से गायब हैं।

बताया गया कि एक युवती 17 वर्ष एवं दूसरी 14 वर्ष की है।

पुलिस दोनों युवतियों की खोजबीन कर रही है

पुलिस (Police) को दिए गए आवेदन में दुन्दो निवासी टेटू मोहली ने उसी गांव में रहने वाले दो युवकों पर बच्चियों को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

आवेदन में कहा गया है कि जिस दिन से दोनों लड़कियां घर से गायब हुई हैं उसी दिन दोनों युवक भी गांव में नहीं देखे गए हैं। पुलिस दोनों युवतियों की खोजबीन कर रही है