लातेहार: बालूमाथ-चंदवा रोड में आज दो सड़क दुर्घटनाएं (Road Accidents) हुई। पहली दुर्घटना मंत्री ढाबा के पास हुई। जिसमें एक पिकअप वैन और बस (Pickup Vans And Buses) में जोरदार टक्कर हो गयी।
इस दुर्घटना (Accident) में 13 मजदूर घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार वैन चितरपुर से मजदूरों को ले कर बालूमाथ जा रही थी वहीं बस चतरा से रांची जा रही थी।
इस दुर्घटना में पिकअप में सवार 13 मजदूर घायल हो गये। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र (Balumath Health Center) लाया गया। मजदूरों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था।
रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई दूसरी दुर्घटना
वहीं दूसरी ओर घटना बालूमाथ-चंदवा रोड में रेलवे ओवर ब्रिज (Railway Over Bridge) के पास हुई। यहां बाइक सवार दो मजूदर एक हाइवा की चपेट में आ गये।
इसमें जिपुआ ग्राम निवासी प्रदीप साव और मुरपा ग्राम निवासी जाकिर हुसैन घायल हो गये। उन्हें भी घायल अवस्था में बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इन 15 मजदूरों में चार मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए Rims भेजा गया।