रांची: उत्पाद अधीनस्थ सेवा संवर्ग (Product Subordinate Service Cadre) के 34 अवर निरीक्षकों और 17 सहायक अवर निरीक्षकों (Sub Inspectors and 17 Assistant Sub Inspectors) को राज्य सरकार ने गुरुवार को इधर से उधर कर दिया है। तबादले से संबंधित नोटिफिकेशन को विभाग में जारी कर दिया है।
इस प्रकार किया गया है तबादला
नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय में तैनात अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय साहिबंगज, अभिषेक आनंद का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय लोहरदगा, निलेश कुमार सिन्हा का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय गोड्डा, पंकज कुमार का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय चाईबासा, दिलीप कुमार शर्मा का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय सिमडेगा, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय लोहरदगा में तैनात प्रदीप कुमार करमाली का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय हजारीबाग भेजा गया है।
अधीक्षक उत्पाद कार्यालय सिमडेगा में तैनात सुभाष बेसरा का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय कोडरमा, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय जमशेदपुर में तैनात झमन कुजूर का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय धनबाद, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय जमशेदपुर में तैनात संदीप कुमार नाग का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय जमशेदपुर धनबाद (अतिरिक्त प्रभार मेसर्स अंकुर बायोकेम प्रा लि निरसा), सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय जमशेदपुर में तैनात नीरज कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय हजारीबाग, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय चाईबासा में तैनात कृष्ण कुमार प्रजापति का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय बोकारो में ट्रांसफर किया गया है।
अधीक्षक उत्पाद कार्यालय सरायकेला खरसावां में तैनात निर्भय कुमार सिन्हा का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय रांची, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय पलामू में तैनात सुप्रभात दत्ता का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय जमशेदपुर, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय में तैनात अभिषेक कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय रांची, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय में तैनात कुलदीप कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय धनबाद, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय हजारीबाग में तैनात प्रकाश मिश्र का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय रांची, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय हजारीबाग में तैनात राजीव नयन का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय खूंटी, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय चतरा में तैनात निर्मल मरांडी का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय गढ़वा में तबादला किया गया है।
सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय रामगढ़ में तैनात मो गुफरान का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय बोकारो, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय कोडरमा में तैनात ओमप्रकाश का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय जमशेदपुर, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय धनबाद में तैनात सन्नी विवेक तिर्की का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय पाकुड़, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय धनबाद में तैनात दीपिका कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय बोकारो भेजा गया है।
सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय धनबाद में तैनात भुवनेश्वर कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय हजारीबाग, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय धनबाद में तैनात कुमार राहुल का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय दुमका, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय धनबाद में तैनात मनिकांत कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय रांची, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय बोकारो में तैनात श्वेता कुमारी का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय धनबाद, सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय बोकारो में तैनात त्रिपुरारी कुमार का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय सराकेला खरसावां, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय दुमका में तैनात सुमितेश कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय हजारीबाग, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय दुमका में तैनात विक्रम कुमार साह का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय जामताड़ा, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय गोड्डा में तैनात मनोज कुमार का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय देवघर ट्रांसफर किया गया है।
अधीक्षक उत्पाद कार्यालय पाकुड़ में तैनात कुमार सत्येद्र का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय जमशेदपुर, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय देवघर में तैनात कांगरेस कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय रामगढ़, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय देवघर में तैनात रुपेश कुमार का सहायक उत्पाद आयुक्त कार्यालय रांची, अधीक्षक उत्पाद कार्यालय गुमला में तैनात सोनू साहू का अधीक्षक उत्पाद कार्यालय लातेहार ट्रांसफर (Transfer) किया गया है।