रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) टर्म एक परीक्षा के बाद अब Term 2 की तैयारी शुरू कर दी है।
जल्द ही नौवीं और 11वीं बोर्ड के सेकेंड टर्म की परीक्षा के लिए जैक बोर्ड की ओर से तारीख जारी किए जाएंगे।
इस संबंध में जैक के सचिव महीप सिंह (Maheep Singh) ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि 16-30 जून के बीच जैक इसकी परीक्षा का आयोजन करेगा। इससे पहले झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद इसके मॉडल प्रश्न पत्र (Model Question Paper) जारी करेगा।
पहले टर्म की परीक्षा दस मई को आयोजित की गई थी
जेसीईआरटी ने मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है। तीन-तीन सेट में मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं। सेकेंड टर्म में जिस प्रकार 40-40 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।
उसी आधार पर मॉडल प्रश्नपत्र को जारी किया गया है । इससे छात्र-छात्राएं आसानी से तैयारी कर सकेंगे ।
उल्लेखनीय है कि नौवीं के पहले टर्म की परीक्षा पांच-छह मई को, 11वीं की सात से नौ मई को और आठवीं के पहले टर्म की परीक्षा (Exam) दस मई को आयोजित की गई थी।