रांची: झारखंड में चल रहे स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेजों को साल 2021-22 में अनुदान देने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC ) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि स्थायी प्रस्वीकृति इंटर कॉलेजों को तभी अनुदान की राशि दी जायेगी जब इंटर कॉलेज दोनों साल में एडमिशन, रजिस्टर्ड हुए स्टूडेंट्स की संख्या और उनके तीन माह के अटेंडेंस का डिटेल्स जमा करना होगा।
यह सूचना दिए गये फॉर्मेट में ऑनलाइन जमा करना होगा।
एप्लीकेशन के साथ स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी अटेस्टेड किया हुआ। साल 2021-23 (फर्स्ट इयर), साल 2020-22 (सेकेंड इयर) में पंजीकृत स्टूडेंट्स की संख्या, एडमिशन (रजिस्टर की कॉपी सहित), स्टूडेंट्स का तीन माह का अटेंडेंस या ऑनलाइन क्लास चलाये जाने का प्रूफ नोटरी से एफिडेविट किया हुआ।
स्ट्रीम के अनुसार कॉलेज का साल 2020 का रिजल्ट आदि जमा करना होगा। जैक की ओर से सभी जिला के इंटर कॉलेजों द्वारा भेजे गये दस्तावेज के सत्यापन के लिए तारीख तय की गयी है।
उसी के अनुसार उन्हें उपस्थित होने को कहा गया है। सत्यापन की प्रक्रिया आठ दिसम्बर से शुरू हो रही है जो 13 दिसंबर तक चलेगी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर को पलामू, गढ़वा, लातेहार, खूंटी, सिमडेगा आदि जिलों के इंटर कॉलेजों का सत्यापन चलेगा।
इसके बाद नौ दिसंबर को दुमका, देवघर, साहेबगंज आदि जिला के कॉलेजों का सत्यापन होगा। इसी तरह अन्य जिलों के कॉलेजों का सत्यापन होगा।