रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट तीन मार्च से शुरू हो रहा है।
तीन से 22 मार्च तक प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित होगी। जैक की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत परीक्षार्थियों को केंद्रों में बुलाया गया है।
जिन विषयों के प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं है, उसका इंटरनल एसेसमेंट होगा। स्कूल और कॉलेजों को हर दिन होने वाले प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स जैक की ओर से दिए लिंक पर अपलोड करना होगा।
चार से 23 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज को प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक को अपलोड करना है।
वहीं, दूसरी ओर इंटर की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी, जो 25 अप्रैल तक संचालित होगी।
परीक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेंटर बनाए गए हैं
इस सत्र में कोविड प्रोटोकॉल के तहत मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेंटर बनाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक सिर्फ जिला मुख्यालयों में ही परीक्षा सेंटर होते थे। लेकिन विद्यार्थियों को असुविधा नहीं हो।
इसको लेकर जिला प्रशासन की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
परीक्षा से संबंधित सभी सामग्रियों को परीक्षा केंद्रों पर भेजी जा चुकी है। गुरुवार से पैक्टिकल परीक्षा शुरू होगी।
कोरोना काल के बाद झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जा रही है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी।