लातेहार: Kasturba Gandhi आवासीय विद्यालय (Residential school) में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस बात की जानकारी देते हुए वार्डन सिखा कुमारी ने बताया कि इस दौरान कुल 75 छात्राओं का नामांकन होगा।
नामांकन (Enrollment) के लिए इच्छुक छात्राएं 8 अप्रैल तक नामांकन फार्म नि: शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
(1)छात्रा का पासपोर्ट साइज एक रंगीन फोटो
(2)निवास स्थान प्रमाण पत्र का छायाप्रति
(3) कोटि निर्धारित जाति प्रमाण पत्र का छात्रा प्रति
(4) आधार कार्ड का छाया प्रति
(5) बैंक पासबुक का छायाप्रति
(6) बीपीएल अथवा लाल कार्ड का छायाप्रति
(7) एकल अथवा अनाथ होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा पंचायत के मुखिया द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र की छायाप्रति
प्रखण्ड के सभी अभिभावकों ,शिक्षकों व छात्राओं से समय पर आवेदन (Application) जमा करने की अपील की गई है।
8 अप्रैल के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।