झारखंडहेल्थ

Alert : अफ्रीकन स्वाइन फीवर से सूअरों की तेजी से हो रही मौत

रांची: अफ्रीकन स्वाइन फीवर (Swine fever) का असर तेजी से राज्य में बढ़ता जा रहा है। Pigs की हो रही लगातार मौत को लेकर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है।

अफ्रीकन स्वाइन फीवर के बढ़ते मामलों और सूअरों की मौतों को देखते हुए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

रैपिड रिस्पांस टीम (Rapid response team) का किया गया गठन बताया जा रहा है कि हर दिन कांके स्थित सूअर प्रजनन केंद्र में औसतन हर दिन 50 सूअरों की मौत होने की जानकारी मिल रही है।

सभी स्थानों पर विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है

इसके बाद से हड़कंप और ज्यादा मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही है।

भोपाल स्थित लैब मे सैंपल की जांच में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (African swine fever) की पुष्टि होने के बाद विभाग की ओर से सभी जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है।

हालांकि Jharkhand में सभी स्थानों पर विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है। बावजूद इसके मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker