JSSC Teacher Recruitment 2023 : 26001 शिक्षकों की भर्ती (Recruitment of Teachers) के लिए झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से ली जाने वाली परीक्षा के लिए कल यानी 8 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन jssc.nic.in पर आवेदन करना है। 7 सितंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से होगी।
पारा शिक्षकों के लिए 12868 पद आरक्षित
12,868 पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित हैं। 13,133 पद गैर पारा शिक्षकों (Non Mercury Teachers) के लिए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है। झारखंड के SC व ST अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 50 रुपए देना होगा। शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
एक फेज में होगी परीक्षा
यह भर्ती परीक्षा एक चरण में होगी। भर्ती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (Objective Type Questions) होंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थी जिस विषय/ विषय समूह से Tet पास होंगे, उसी विषय/ विषय समूह में राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य नियुक्ति के पात्र होंगे।
आयु सीमा में परिवर्तन
परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा – 21 वर्ष से 40 वर्ष है। गौरतलब है कि 26,001 सहायक आचार्यों की नियुक्ति के लिए पहले एक अगस्त 2019 से अधिकतम उम्र सीमा तय की गई थी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शुक्रवार को इसे एक अगस्त 2016 कर दिया है।
पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की कैटेगरी
कुल आरक्षित पद – 12,868
पहली से पांचवीं के लिए – 5469
छठी से आठवीं के लिए – 7399
गैर पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की कैटेगरी
कुल आरक्षित पद – 13,133
पहली से पांचवीं के लिए- 5531
छठी से आठवीं के लिए – 7602
एज लिमिट में छूट
– अत्यंत पिछड़ा व पिछ
ड़ा वर्ग के लिए 42 साल।
– महिला (अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 43 साल।
– अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति (Scheduled Tribes and Scheduled Castes) के महिला-पुरुष वर्ग के लिए 45 साल।