सिमडेगा: हम सभी जानते हैं कि आर्मी (Army) के जवान बॉर्डर (Border) पर अपनी जान को खतरे में डालकर हमारी रक्षा करते हैं।
लेकिन कुछ ऐसे भी आर्मी के जवान होते हैं जिनकी हरकतों के कारण आर्मी का नाम भी बदनाम हो जाता है। दरअसल 12 दिसंबर सोमवार को सिमडेगा (Simdega) के सदर थाना क्षेत्र (Sadar police station area) से एक घर के बाथरूम में छात्राओं (Female Students) का आपत्तिजनक (Objectionable) हालात में वीडियो (Video) बनाने का मामला सामने आया है।
और यह हरकत किसी और ने नहीं बल्कि आर्मी के जवान ने की है। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आर्मी के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार बिहार बटालियन (Bihar Battalion) का आर्मी जवान रजत कुल्लू छुट्टी पर अपने घर आया था। सदर थाना क्षेत्र में उसके मंगेतर का घर पड़ता है।
दरअसल वह अपने मंगेतर के घर पर आया था। इसी दौरान वह काॅलेज की दो छात्राओं का आपत्तिजनक हालात में वीडियो बना रहा था, लेकिन समय रहते उसका भंडाफोड़ हो गया और आर्मी का जवान पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
छात्राओं ने बताया कि वे काॅलेज में पढ़ती हैं और सदर थाना क्षेत्र में भाड़े के मकान में रहती हैं। 9 दिसंबर को वो अपने बाथरूम में नहा रही थीं। इसी क्रम में उसकी नजर बाथरूम से सटे पड़ोस के घर की दीवार के ऊपर छिपाकर रखे एक मोबाइल पर गई।
मोबाइल का कैमरा उनकी बाथरूम की तरफ था। उसने तुरंत बाथरूम से निकल कर अपने भाई को बुलाया। जिसके बाद उसके भाई ने पड़ोस के घर में घुस कर मोबाइल उतारा कर जब्त कर लिया।
छात्राओं ने मोबाइल चेक किया तो उसमें उनका नहाते हुए वीडियो था। छात्राओं ने जब इस संबंध में पड़ोसी से पूछताछ (Inquired) की तब पता चला कि मोबाइल रजक कुल्लू नामक व्यक्ति का है।
वह बिहार बटालियन में सिपाही है और छुट्टी में अपनी मंगेतर से मिलने उसके घर पर आया था। ये छात्राएं उसकी मंगेतर के घर से सटे एक मकान में रहती थीं। उसी ने उनके बाथरूम की तरफ अपना मोबाइल ऑन कर वीडियो बनाने के लिए छिपा कर रखा था।
समाजसेवी सदस्य अगुस्टीना बेक आई मदद के लिए सामने
इधर, रजत के मोबाइल पर इस तरह का वीडियो देख दोनों छात्राओं के होश उड़ गए। दोनों छात्राओं ने न्याय की उम्मीद में महिला थाना (Women’s Police Station) में आवेदन दिया है।
इन छात्राओं की मदद महिला उत्पीड़न मामले की समाजसेवी सह सदस्य नेशनल काउंसिल ऑफ वुमेन लिडर्स अगुस्टीना बेक (Agustina Beck) ने की।
अगुस्टीना ने कहा कि पुलिस को ऐसे मामलों में और संवेदनशील बनने की आवश्यकता है। वे इन सभी मुद्दों को लेकर जल्द ही SP से मुलाकात करेंगी।
वहीं मामले पर महिला थाना प्रभारी कविता मंडल (Kavita Mandal) ने कहा कि लड़कियों के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी रजत कुल्लू को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। और इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।