झारखंड

झारखंड विधानसभा : अनूप सिंह ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति का किया समर्थन

रांची: बेरमो से कांग्रेस पार्टी के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ Anup Singh (अनूप सिंह) ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने पर कहा कि वे इस नीति का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह काम 20 साल पहले ही हो जाना चाहिए था, जो आज किया जा रहा है।

अनूप सिंह ने कहा कि वे खुद Bihar के हैं। इसके बावजूद उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। यहां के आदिवासी मूलवासियों को स्थानीय कहलाने का हक है।

कांग्रेस को 1932 आधारित स्थानीय नीति से कोई आपत्ति नहीं

इसलिए हम सबको इसका समर्थन करना चाहिए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कभी नहीं कहा कि दूसरे राज्य के लोगों को भगा दिया जायेगा, यहां रहने नहीं दिया जायेगा।

सभी लोग यहां रह सकते हैं। जीवन यापन कर सकते हैं। रोजी रोजगार व्यापार (Livelihood Business) कर सकते हैं। इसलिए उन्हें या कांग्रेस को 1932 आधारित स्थानीय नीति (Local Policy) से कोई आपत्ति नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker