झारखंड विधानसभा : BJP विधायक समरी लाल का जमीन पर हुआ इलाज!

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के चौथे दिन गुरूवार को सदन के बाहर BJP विधायकों (MLAs) ने राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार (Torture) के खिलाफ प्रदर्शन किया।

BJP के विधायक विधानसभा (Legislative Assembly) की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। विरोधी दल (Opposition Party) के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि इस सरकार में झारखंड की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही है। सरकार को सत्ता (Power) में बने रहने का कोई हक नहीं है।

RIMS के सुधार के लिए कमेटी बनाई जाये

वहीं RIMS की अव्यवस्था को लेकर BJP विधायक समरी लाल विधानसभा (Assembly) के मेन गेट के पास कंबल ओढ़ कर लेट गए। उन्होंने कहा कि RIMS में मरीजों का बुरा हाल है।

इस कड़ाके की ठंड में भी बाहर लिटा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि RIMS में सुधार के लिए कमेटी (Committee) बनाने जाये, जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सके।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article