रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान सोमवार को Hemant Soren सरकार ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया।
48 मतों के साथ सदन में विश्वास मत पारित हुए। प्रस्ताव के विरोध में किसी ने भी मत नहीं दिया।
हेमंत सोरेन सरकार ने मत विभाजन के बाद विधानसभा में विश्वास मत (Vote of confidence) हासिल किया। विश्वास मत के पक्ष में 48 मत पड़े और विपक्ष में 0 मत प्राप्त हुए।
सरकार ने यह विश्वास मत प्रस्ताव लाने का काम किया
इसके साथ ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) ने सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
विपक्ष द्वारा विश्वास मत लाने के पीछे का कारण पूछा, जिसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब देते हुए कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही भाजपा लोकतंत्र (BJP Democracy) को बेचने का काम कर रही है। इसे देखते हुए हमारी सरकार ने यह विश्वास मत प्रस्ताव लाने का काम किया है।