रांची : मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के पांचवें दिन की शुरुवात हंगामे से हुई। बता दें कि हंगामा तब शुरू हुआ जब आलमगीर आलम ने झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 (Jharkhand Competitive Examination Bill 2023) सदन में पेश किया।
इस पेशी के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र कई तरह के बिल और अधिनियम लाती है, अभी हाल ही में वन अधिकार कानून को पास किया गया है। और यहीं बातें हंगामे का कारण बन गई। जिसकें बाद मीटिंग शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।
कार्यवाही हुई स्थगित
मुख्यमंत्री की बैटन से गुस्साए भाजपा विधायक (BJP MLA) तुरंत वेल में आ गये और हंगामा करने लगे। जिसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आकर हंगामा करने लगे। अंत में स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।