रांची: झारखंड विधानसभा के Monsoon Session के तीसरे दिन Tuesday को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया।
हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने BJP के चार MLA को चार August तक के लिए निलंबित कर दिया हैं।
इन विधायकों (MLA) में भानु प्रताप साही, रणधीर प्रसाद, ढुल्लू महतो और जयप्रकाश भाई पटेल हैं। लगातार सदन में विपक्ष के हंगामे से नाराज Speaker ने यह कदम उठाया।
सदन में BJP विधायक हेमंत सरकार पर कोयला बालू के लूट का आरोप लगा रहे थे। BJP विधायक विरंची नारायण ने कहा कि CM के Press सलाहकार जेल चले गये, तो State के लिए बदनामी की स्थिति होगी।
ऐसे में भाजपा (BJP) की मांग है कि मुख्यमंत्री (CM) सदन में अपना पक्ष रखें नहीं तो वह पद से इस्तीफा दे दें।
BJP विधायक ताली बजाकर हंगामा करने हुए वेल पर पहुंच गये
BJP विधायकों के हंगामे को देखते हुए Speaker रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि आपके आचरण से पूरा राज्य वाकिफ है।
आप लोगों की मानसिक स्थिति क्या है यह समझ से परे हैं। स्पीकर (Speaker) के बयान के बाद भी भाजपा MLA ने हंगामा जारी रखा। सभी BJP विधायक ताली बजाकर हंगामा करने हुए वेल पर पहुंच गये।
बार-बार स्पीकर सदन की गरिमा को बचाने का आग्रह करते रहे
स्पीकर ने लगातार विपक्ष के MLA से सदन में शांति बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने यहां तक कहा कि पिछले सत्र में आपके आचरण को जनता ने देखा है।
यह आचरण न तो सदन की गरिमा के लिए उचित है और न ही आपके लिए। बार-बार स्पीकर (Speaker) सदन की गरिमा को बचाने का आग्रह करते रहे। उन्होंने कहा कि एक दल के लोग सारे सभी को Disturb कर दे, यह कहीं से उचित नहीं है।