रांची : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Season) के तीसरे दिन मंगलवार को निलंबित BJP के चारों विधायकों (MLA) ने स्पीकर रबिन्द्र नाथ महतो पर हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
निलंबित MLA रणधीर सिंह ने कहा कि स्पीकर सत्तारूढ़ झामुमो (JMM) के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
स्पीकर से माफी की मांग, कल से धरना पर बैठेंगे चारों विधायक
विधायक रणधीर सिंह (MLA Randhir Singh) ने कहा कि हम चारों विधायकों (MLA) ने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया।
किसी तरह की कोई अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया, लेकिन हमें अमर्यादित तरीके से स्पीकर ने सस्पेंड किया।
इससे आगे Randhir Singh ने कहा कि जब तक स्पीकर अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी नहीं मांगते हैं तब तक हम MLA बुधवार से अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की मूर्ति के नीचे धरना पर बैठेंगे।
विधायक ढुल्लू महतो ने भी राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला
निलंबित विधायक ढुल्लू महतो ने भी निलंबन के मसले को लेकर State Government पर जोरदार हमला किया।
उन्होंने कहा कि हम MLA लगातार सदन में सरकार के Corruption विरोधी कामों को उजागर कर रहे थे।
एक स्पीकर का काम होता है कि वे सत्ता और विपक्ष दोनों की बातों को सुनें, लेकिन स्पीकर सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।
ढुल्लू महतो ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार (Government Corruption) के मुद्दे पर किसी तरह की चर्चा नहीं कराना चाहती।