झारखंड विधानसभा : स्पीकर ने भाजपा के चारों विधायकों का निलंबन लिया वापस

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के मानसून सत्र के पांचवें दिन गुरुवार को सभा की कार्यवाही शुरू होते ही Speaker ने भाजपा के चारों विधायकों का निलंबन वापस ले लिया।

संसदीय कार्य Minister Alamgir Alam में चारों भाजपा विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की थी।

परंपरा की रक्षा के लिए ऐसे कठोर कदम उठाना पड़ा

स्पीकर ने कहा कि भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जेपी पटेल और रणधीर सिंह का निलंबन वापस लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सहमति और असहमति संसदीय परंपरा का अलंकार है।

चारों विधायकों (The four legislators) को निलंबित किया जाना पीड़ादायक है लेकिन संवैधानिक परंपरा की रक्षा के लिए ऐसे कठोर कदम उठाना पड़ा।

Share This Article