धनबाद : झारखंड ATS (Jharkhand ATS) ने धनबाद जेल में बंद अमन सिंह के साथ-साथ दुबई भाग चुके कुख्यात प्रिंस खान (Prince Khan) के भगौड़े गुर्गों की सूची तैयार की है।
दोनों गैंग में आपराधिक वारदातों (Criminal incidents) में साथ देने वाले लड़कों के साथ-साथ रंगदारी वसूली, रंगदारी के पैसों के वितरण, अवैध कमाई के निवेश आदि से जुड़े लोगों को चिन्हित कर ATS ने सूची तैयार की है।
ATS की टीम धनबाद में कैंप कर रही है। इनपुट के आधार पर आपपास के जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी लगातार छापेमारी की जा रही है। एसएसपी संजीव कुमार ने भी दोनों गैंग पर शिकंजा कसने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है।
यूपी से जुड़ा है अमन सिंह का तार
कुख्यात अमन सिंह (Aman Singh) के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए झारखंड ATS की टीम यूपी में सक्रिय है है। पूर्वांचल में अमन सिंह से जुड़े अपराधियों की गतिविधि का पता लगाया जा रहा है।
ATS की टीम अमन सिंह के गृह जिला अंबेडकर नगर के साथ-साथ फैजाबाद (अयोध्या), आजमगढ़, सुल्तानपुर से लेकर अन्य जिलों में फैले गिरोह के तार का पता लगा रही है। पूर्व में अमन सिंह के केस पार्टनर रहे अभिनव प्रताप सिंह और धर्मेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह की आपराधिक गतिविधियों पर भी ATS की टेढ़ी नजर है।
प्रिंस गैंग के 73 और अमन सिंह गैंग के 80 अपराधी
ATS के पास प्रिंस गैंग के 73 और अमन सिंह गैंग के 80 अपराधियों की सूची है। इनमें से 15 शागिर्दों को पुलिस के साथ ATS बेसब्री से ढूढ़ रही है।
प्रिंस गैंग में प्रिंस खान के अलावा उसका बड़ा भाई गोपी खान, करीबी फैजाबाद का अब्बास उर्फ सैफ उर्फ सैफी अब्बास, हाउसिंग कॉलोनी का सौरभ सिन्हा, वासेपुर लाला टोला का शामी और कमर मखदुमी रोड का आजम खान मुख्य रूप से एटीएस के रडॉर पर हैं। जबकि अमन सिंह गैंग का भंडारीडीह कतरास निवासी अजय कुमार सिंह, जेसी मल्लिक निवासी अशीष रंजन उर्फ छोटू, बोकारो का मनीष कुमार सिंह, भगत मुहल्ला का मनीष गुप्ता, निचितपुर टाउनशिप का मुकेश राय, धैया का नवल वर्मा, केंदुआडीह का पूनम पासवान, कतरास कैलूडीह का सिद्दीकी आलम और बोकारो का विवेक कुमार की जोरशोर से तलाश हो रही है।