झारखंड

झारखंड बंद : धनबाद की सड़क पर उतरे छात्र

धनबाद: नियोजन नीति (Employment Policy) में 60/40 के खिलाफ और 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति (Local Planning Policy) की मांग को लेकर बुधवार को अलग अलग छात्र संगठनों (Student Organizations) ने धनबाद (Dhanbad) की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।

छात्र संगठनों ने कई जगहों पर बांस-बल्ली तो कही सड़कों पर टायर जलाकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। बंद का ज्यादा असर धनबाद-रांची मुख्य मार्ग (Dhanbad-Ranchi Main Road) पर देखने को मिला। धनबाद से चलने वाली लंबी दूरी की बसें स्टैंड में ही खड़ी रही।

यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा

इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही धनबाद (Dhanbad) के विभिन्न स्कूलों में चलने वाली वाहने भी आज नहीं चली। इससे स्कूली छात्रों को भी खासा परेशान देखा गया।

वहीं बंद को देखते हुए जिला प्रशासन (District Administration) की ओर से धनबाद की सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बलों को नियुक्त किया गया था, जिस वजह से बंद का ज्यादा देर तक असर नहीं दिखा। जल्द ही स्थिति सामान्य होने लगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker