गुमला: जिले के पालकोट थाना (Palkot Police Station) क्षेत्र अंतर्गत रोकेड़ेगा में BJP नेता और पालकोट के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित केसरी (Sumit Kesari) को सोमवार रात अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उनके चेहरे पर पहले पत्थर से प्रहार किया गया, फिर उन्हें गोली मारी गई। गंभीर रूप से घायल हालात में उन्हें देर रात सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज (First Aid) के बाद रांची रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित केसरी सोमवार रात पालकोट स्थित अपने फ्लाई ऐश प्लांट में थे। करीब साढ़े 9 बजे दो अज्ञात हथियारबंद प्लांट (Weapons Plant) में आ धमके।
इन्होंने सुमित और उनके भतीजे को पकड़ लिया और कुछ दूर ले जाकर मारपीट किया। इसके बाद सुमित के भतीजे को वहां से भगा दिया।
साथ ही सुमित को पकड़कर रोकेडेगा मोड़ के पास ले गए। सुमित के चेहरे पर पत्थर से वार करने के बाद उसे शरीर में गोली मार दिया।
अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग
इधर, पालकोट वासियों ने पुलिस महकमे को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो अनिश्चितकालीन पालकोट बंद रहेगा।
BJP नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। नेताओं ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।
फिलहाल, पालकोट पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।