झारखंड

बोकारो उपायुक्त ने किया बाल सुधार गृह चास का निरीक्षण

बोकारो: DC कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को चास स्थित बाल सुधार गृह (Juvenile Home) का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बाल सुधार गृह मे उपस्थित बच्चों ने कम्प्यूटर कोर्स (Computer Course) करवाने कि मांग की। वहीं DC ने बच्चों की मांग के अलावे वोकेशनल कोर्स भी करवाने का निदेश दिया।

कुल 40 बच्चे है सहयोग विलेज में

बाल सुधार गृह का नवीकरण किया जाना है। दिवालों पर मोटिवेशनल पेंटिंग (Motivational Painting) भी लगाए जाएंगे। भोजन भी समय पर मेनू के अनुसार दिये जाने का निदेश दिया। वर्तमान मे बाल सुधार गृह मे कुल 18 बच्चे है।

वहीं सहयोग विलेज का निरीक्षण DC कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

वर्तमान में सहयोग विलेज में कुल 40 बच्चे है। व्यवस्था एवं संसाधन का निरीक्षण (Supervision) के बाद आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker